भारत में सनातन लोगों को प्रताड़ित और परिवार को तोड़ने का षड्यंत्र जो कि वर्ग विशेष और म्लेच्छ धर्मो की पोषक होकर सत्ता में रही, हमेशा धर्मांतरण और सनातन विरोधियों को प्रश्रय दिया, वर्ग विशेष के लिए पर्सनल लॉ तथा सनातन को तोड़ने वाले कानून बनाए, जिसके कारण अंग्रेजी कानून आज सनातन को बुरी तरह से खत्म कर रहा है, वर्तमान समय में होने वाला घटनाक्रम भविष्य में सनातन समाज के टूटने की ओर एक गहरा संकेत है, यह शनि का प्रकोप है, पूर्वी सभ्यता पर पश्चिमी सभ्यता का, मोदी जी की सरकार को समय रहते इस ओर ध्यान देना चाहिए, कानून में संशोधन करना चाहिए ताकि वर्तमान में जो हो रहा है, उस पर अविलंब रोक लग सके
पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु(9893280184)
मां कामख्या साधक जन्मकुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री